गैस चैंबर में कैद हुआ दिल्ली-एनसीआर

2020-04-23 0

दिल्‍ली-एनसीआर के अधिकतकर इलाकों में मंगलवार की ही तरह बुधवार सुबह को भी लोगों का सामना घने कोहरे के साथ हुआ। इससे वाहन चलाने वालों को भी कुछ परेशानी का सामना करना पडा। लेकिन यह न तो सिर्फ धुंध है न ही कोहरा बल्कि ये है 'स्‍मॉग'। मौसम विभाग के मुताबिक यह जहरीली हवा अगले तीन दिनों तक और अधिक गहराने की आशंका है।

Videos similaires