गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हादसे के बाद फर्रूखाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में एक महीने में 49 बच्चों की मौत हो गई है। यह मौतें 21 जुलाई से 20 अगस्त तक के बीच में हुई है। फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में यह मौतें हुई है। मौत की वजह भी ऑक्सीजन की कमी ही सामने आ रही है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि पिछले 48 घंटे में लगभग 30 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है।