दिल्ली के जसोला इलाके में अवैध निर्माण 4 मंजिला इमारत को MCD ने गिराया। दरअसल वीरवार को जसोल के इस मकान में दरार पड़ गयी थी। पुलिस ने घर को खाली कराकर एमसीडी के अधिकारियो को जानकारी दी। बिल्डिंग की हालत इतनी खराब थी कि एमसीडी ने इससे गिराने का फैसला किया। बिल्डिंग को गिराने से आसपास के कुछ मकान भी छतिग्रस्त हो गए।