NSUI ने जीता डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव

2020-04-23 0

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बुधवार को जारी हुए नतीजों में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने बड़ी सफलता हासिल की है। NSUI ने डीयू के चार में से दो पदों पर जीत हासिल की। ABVP को सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत मिली है। NSUI की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रॉकी तुसीद ने जीत दर्ज करते हुए एबीवीपी के रजत चौधरी को हराया है।