सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र: योगी आदित्यनाथ

2020-04-23 1

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा। उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 दिसंबर से रोज करने जा रहा है। सबकों मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा... अगर कोई हल (विवाद का) संभव होता तो उस पर पहले ही सहमति बन गई होती।'