जम्मू कश्मीर के शरीफाबाद लेह एयरपोर्ट पर लश्कर आतंकियों के बड़े फिदायीन हमले के प्लान को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने डिकोड कर दिया है। इस प्लान के अनुसार लश्कर के आतंकियों ने एयरपोर्ट के पास सिक्योरिटी फ़ोर्स के कैम्प पर भी फिदायीन हमला करने का प्लान बनाया है।