राजस्थान के पूर्व IAS बी. बी. मोहंती गिरफ्तार
2020-04-23
1
प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचाने वाले दुष्कर्म आरोपी सीनियर आईएएस बीबी मोहंती ने आखिरकार बीती रात करीब दो बजे सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस की जांच पर यह सवालिया निशान भी है कि कैसे एक आईएएस करीब चार वर्ष तक पुलिस को चकमा देता रहा है।