गुजरात चुनाव से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार के लिए राहत की खबर है। विश्व की टॉप रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज ने बॉन्ड की 'सॉवरेन रेटिंग' में भारत के स्थान को बीएए3 से सुधार कर बीएए2 का दर्जा दे दिया है।
साथ ही आगामी संभावनाओं को 'सकारात्मक' से बढ़ाकर 'संतुलित' का दर्जा दिया है।