सरदार सरोवर डैम - देश को मिला दुनिया का दूसरा बड़ा बांध

2020-04-23 19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67वें जन्मदिन के मौके पर देश को सरदार सरोवर बांध के रूप में बड़ा उपहार मिला है। यह बांध पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। केवड़िया स्थित इस बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर की गई है। वहीं इसकी भराव क्षमता अब 4.73 मिलियन एकड़ हो गई है।