कश्मीर में हुए एनकाउंटर से डरे आतंकियों ने एक बेगुनाह नौजवान को मुखबिर के शक में अगवा कर उसे टॉर्चर किया। उस नौजवान के साथ आतंकियों ने क्रूर व्यवहार किया साथ इसका वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में आप आतंकियों के दहशत को देखे सकते है और उस दर के साये में जी रहे युवक को भी।