सुरक्षा बलों ने जारी की लश्कर आतंकियों की नई हिट लिस्ट
2020-04-23
0
लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अबु इस्माइल के मार गिराए जाने के बाद जीनत-अल-इस्लाम उर्फ अलकामा को इस आतंकी संगठन का नया कमांडर चुना गया है। वहीं सुरक्षा बलों ने घाटी में काम कर रहे छह आतंकियों की नई लिस्ट जारी की है।