7 साल की बच्ची की डेंगू से मौत, अस्पताल ने थमाया 16 लाख का बिल

2020-04-23 0

गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में सात साल की बच्ची की डेंगू से मौत हो गई। अपनी बच्ची को खोने के गम में डूबे माता-पिता पर एक और पहाड़ टूटा जब अस्पताल ने उन्हें 16 लाख का का बिल थमा दिया। दरअसल द्वारका में रहने वाले जयंत सिंह की जुड़वा बच्चियों में से उनकी बड़ी बेटी आद्या को दो महीने पहले, 27 अगस्त को तेज बुखार हुआ। जिसके बाद उसके माता-पिता ने बच्ची को द्वारका के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पता चला कि उसे डेंगू हुआ है।

Videos similaires