दिल्ली की न्यू फ्रैंडस कॉलोनी के पास तैमूर नगर में एक इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत गई है। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग की गाडि़यां और पुलिस बल मौके पर है। इसके साथ ही डीडीएमए की टीम भी मौके पर है।