रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेजा है। पिंटो परिवार से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। बुधवार को, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तीन ट्रस्टियों आगस्टाइन एफ. पिंटो, उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो और उनके बेटे रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई में गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 सितंबर को होगी।