टीवी एक्ट्रेस शफक नाज गरबा में नजर आ रही हैं अलग अंदाज में

2020-04-23 10

नवरात्र के अवसर पर देश के हर शहरों में किसी न किसी तरह का विशेष आयोजन हो रहा है। कोलकाता से लेकर मुंबई तक दशहरा मनाने में लगा हुआ है, ऐसे में टीवी स्टार्स भी अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस शफक नाज गरबा की मस्ती में झूमती नजर आ रही है।