403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत 10 जिलों में 1.84 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद और अमेठी की 51 सीटों पर होने वाला मतदान समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए अहम माना जा रहा है।