चाहे हिंदू हो या मुसलमान, सबका हो दाह संस्कारः साक्षी महाराज

2020-04-23 2

यूपी में विधानसभा चुनाव के दो और चरण शेष बचे हैं लेकिन बयानबाजी चरम पर है। इस बीच चुनाव आयोग के निर्देशों को अनदेखा करते हुए भाजपा नेता साक्षी महाराज ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद पैदा होने की पूर आशंका है।उन्होंने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पीएम की बात से सहमत हूं। कब्रिस्तान नहीं बनना चाहिए, अगर कब्रिस्तानों के लिए देश की सारी जमीन चली जाएगी तो किसान खेती कहां करेंगे। दुनिया के अन्य देशों में दफनाने की बजाय शवों को जलाया जाता है।