'नारियल जूस' पर जारी सियासी जंग, PM मोदी का राहुल पर तंज,‘नारियल का पानी होता है जूस नहीं, यह बात बच्चा भी जानता है’

2020-04-23 103

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के बाद आये सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सम्बन्धी आंकड़ों को विरोधियों के दुष्प्रचार का करारा जवाब करार देते हुए आज कहा कि देश के ईमानदार लोगों, किसानों और नौजवानों ने जीडीपी में सुधार के जरिये हार्वर्ड और हार्ड वर्क वालों की सोच के बीच फर्क जाहिर कर दिया है। उन्होंने आलू फैक्टरी की टिप्पणी पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह तक नही पता कि नारियल का जूस नहीं होता, नारियल पानी होता है।

Videos similaires