उत्तर प्रदेश की राजनीति को हिला देने वाले मथुरा के जवाहरबाग कांड की जांच सीबीआई करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज निर्देश दिया है। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई 20 फरवरी को हो गई थी, लेकिन निर्णय सुरक्षित रखा गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने आदेश दिया। हाईकोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर को जांच के लिए स्पेशल टीम गठित कर दो माह में प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।