उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 घंटे तक चली आतंकी मुठभेड़ बुधवार तड़के खत्म हो गई। आतंकी को जिंदा पकड़ने की कोशिशें नाकाम रहीं। तड़के तीन बजे ठाकुरगंज के घर में घुसी एंटी टेरिस्ट स्क्वायड(एटीएस) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। एटीएस को अंदेशा था कि मुठभेड़ में 2 आतंकी होंगे लेकिन एक ही निकला। मारे गए आतंकी का नाम सैफुल्लाह है।