जम्मू-कश्मीर के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा एक तेंदुआ
2020-04-23
0
जम्मू-कश्मीर के वन्यजीव अधिकारियों ने मंगलवार को एक तेंदुए को अपने कब्जे में लिया है जो कि, डोडा में आवासीय इलाके भगवहा क्षेत्र के करीब भटक गया था। यह वन्य विभाग की इस साल जिले में पांचवीं ऐसी पकड़ है।