सुल्तानपुर: जिला पंचायत "अध्यक्ष" प्र" /> सुल्तानपुर: जिला पंचायत "अध्यक्ष" प्र"/>

जिला पंचायत "अध्यक्ष" प्रतिनिधि ने क्षेत्रीय प्रयासों का लिया जायजा

2020-04-23 5

सुल्तानपुर: जिला पंचायत "अध्यक्ष" प्रतिनिधि ने कोरोना से बचाव हेतु किये जा रहे क्षेत्रीय हर सम्भव प्रयासों का लिया जायजा व बचाव हेतु दिए दिशा-निर्देश। सुल्तानपुर बल्दीराय कोरोना(COVID-19) जैसी महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को *जिला पंचायत "अध्यक्ष" प्रतिनिधि एवं समाजसेवी शिव कुमार सिंह* ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली ,तिरहुत, हलियापुर, सिंघनी व बल्दीराय सामुदायिक रसोई का कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। जिला पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि बना हुआ भोजन जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाना चाहिए। इस कार्य में लगे दिशा सभी लोगो व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए प्रशासनिक अमले को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लंच पैकेट या अन्य कार्य करते समय लोग दूरी बनाकर रखें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। शिव कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का सम्मान करें। इसको अपने हित में मानते हुए पालन करें। उन्होंने लोगो से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। यही नही कम्युनिटी किचन में लगे सभी लोगों को उन्होंने मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया । बल्दीराय तहसील क्षेत्र में 17 सामुदायिक रसोई संचालित है।जिसमे क्षेत्र के लगभग 3550 लोगों का पका हुआ भोजन घर-घर पहुँचाया जा रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires