जियो-फेसबुक Game changers deal। Digital transaction industry का चेहरा बदल देगी Facebook-Jio की जोड़ी

2020-04-23 22

जियो पिछले दो वर्षों से किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ रही है। वहीं फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ने छोटे कारोबारियों को
अपने साथ जोड़ा है। हालांकि यह डील इन सभी को एक जगह जोड़ देगी जिससे इस सेगमेंट का डिजिटाइजेशन तेजी से होगा। दरअसल रेगुलेटरी वजहों और एक अदालती मामले के कारण वॉट्सऐप पे (Whatsapp Pay) का मामला
अटक गया था और बाद में इसे कुछ चरणों में ही लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे अगले महीने या जून तक पूरी तरह लॉन्च किया जा सकता है। वॉट्सऐप तब जियो के पेमेंट्स बैंक का सहारा स्पॉन्सर बैंक के रूप में ले सकती है जिससे इसके यूपीआई आधारित पेमेंट सिस्टम को मजबूती मिलेगी।वहीं, जियो अपने रिटेलरों को वॉट्सऐप फॉर बिजनेस का ऑफर दे सकती है जिसमें एंड टु एंड सर्विस दी जाएगी। अभी इसे थर्ड
पार्टी कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है। आगे चलकर इससे फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेगमेंट में जियो को मदद मिलेगी, खासतौर से कर्ज देने और इंश्योरेंस सेगमेंट में।

Free Traffic Exchange