देश में कोराना वायरस फैला हुआ है और लॉक डाउन चल रहा है इसी बीच में त्यौहार रमजान व ईद को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली औरैया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित , अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में कोतवाली परिसर मैं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ बैठक की गई जिसमें लोगों से अपील की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जो लॉग डाउन लगाया गया है उसका भी पालन और अमन शांति का त्यौहार भी सकुशल मनाया जा सके। जनपद के सभी थानों में भी इसी प्रकार के निर्देश दिये गये है।