शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी एक किसान की 14 बीघा गेहूं की फसल में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग लगने से पीड़ित किसान का एक लाख रूपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी को शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी किसान नसीम हैदर ने अपनी कृषि भूमि में 14 बीघा गेहूं की फसल बो रखी है। किसान ने गेहूं की फसल की कटाई करने के बाद गेहूं की फसल को एक जगह इकट्ठा कर दिया गया था। सोमवार की रात्रि में गेहूं की फसल में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग लगने से किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की फसल जलने से पीड़ित किसान का लगभग एक लाख रूपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायत कर मुआवजे की मांग की है।