आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर जनसुनवाई एप्प पर शिकायत दर्ज करवाई

2020-04-23 4

रामपुर: कोंग्रेस के पूर्व नेता फ़ैसल ख़ान लाला ने सोशल मीडिया पर की गयीं आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर जनसुनवाई एप्प पर शिकायत दर्ज करवाई हैं। फ़ैसल ख़ान लाला का कहना हैं की एक धर्म विशेष को लेकर आपत्ति जनक पोस्त सोशल मेडिया के मध्यम से लगातार किए जा रहे हैं।जिससे दंगा भड़काने की साज़िश बताते हुए फ़ैसल ख़ान लाला ने जनसुनवाई एप्प पर शिकायत भी दर्ज करवा दी हैं। फ़ैसल ख़ान लाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया की आज शाम 4 बजे सोशल मेडिया पर एक पोस्त देखी,जिसमें एक धर्म विशेष को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी का प्रयोग किया गया था।एक आईडी जो तलवार गैंग संगठन के नाम से ओरैया की बताई जा रही हैं, उसमें एक पोस्ट डली गयीं। जिसमें कही लोगों ने आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया हैं। मैंने मुखेमंत्री योगी आदितनाथ ओर DGP उप्र प्रदेश को भी ट्वीट करके मामले को अवगत कराया हैं।

Videos similaires