एक निजी महिला छात्रावास में रहने वाली छात्रा ने आज हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी मृत छात्रा के बिहार निवासी परिजनों को दे दी गई है। बिहार नालंदा निवासी अंजली (19) वाराणसी के आर्य महिला पीजी कालेज में बीए आनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा थी। यहां चेतगंज दलहट्टा स्थित निजी महिला छात्रावास में रहती थी। आज सुबह उसने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे में फंदा बांधा और उसमें लटक गई। पूर्वांह में अंजली की रूम मेट ने उसे खाने के लिए आवाज दिया तो कमरे में कोई प्रतिक्रिया न देख उसने अनहोनी की आशंका जता हास्टल की वार्डेन रेखा गुप्ता को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही चेतगंज पुलिस के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गये। एसएसपी ने वार्डेन और मृत छात्रा की दोस्तों और रूम मेट से घटना की जानकारी ली। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि अंजली का ब्वॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसने गुस्से में आकर फांसी लगा ली। पुलिस मृत छात्रा के मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार मृत छात्रा के परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।