संक्रमण को रोकने के लिए निगम का मैराथन सेनेटाइजेशन

2020-04-23 87

इंदौर में नगर निगम द्वारा पूरे शहर में मैराथन सेनिटाइजेशन किया जाएगा। निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि आठ आधुनिक मशीनों के साथ ही 2 ड्रोन और अन्य 50 सेनिटाइजर यंत्रो का इस्तेमाल कर कोरोना संक्रमण रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व खजराना, चन्दन नगर, आज़ाद नगर में भी युद्ध स्तर पर सिनेटाइजेशन किया गया। फिलहाल बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। हर झोन में 2 फॉगिंग मशीन भी लगाई गई है।

Videos similaires