तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश में आज जनपद शामली के कांधला कस्बे में दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम पहुंची। टीम साद के फार्म हाउस पर छापेमारी की गई है। वही फार्म हाउस के अंदर क्राइम ब्रांच टीम के 5 सदस्यों ने अंदर रह रहे लोगों से पूछताछ की है। मौलाना साद के बारे में जब क्राइम ब्रांच से मीडिया ने जानना चाहा तो क्राइम ब्रांच की टीम बिना कुछ कहे ही वहां से रवाना हो गयी। दरअसल आपका बता दे कि दिल्ली हजरत निजामुद्दीन की मरकज तबलीगी जमात से सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात के लोग मिले है जो देश और विदेश से दिल्ली में मौलाना साद के यहाँ जमात में शामिल हुए थे। वही तबलीगी जमात से कोरोना जैसी महामारी को देश मे फैलाने के बाद मौलाना साद फरार हो गया था। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस व क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश में जुट गई है। वही मौलाना पर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज है। जिसके चलते आज दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 5 सदस्यों के साथ मिलकर मौलाना साद के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की है। वही मौलाना साद के फार्महाउस में रह रहे लोगो से लगभग 3 घण्टे पूछताछ की है। वही जब क्राइम ब्रांच की टीम फार्महाउस से बाहर आई तो मीडिया ने उनसे साद के बारे में जानना चाहा। लेकिन मीडिया को बिना कुछ बताये ही क्राइम ब्रांच टीम चुपके से रवाना हो गयी। वही अभी साद कहाँ छिपा हुआ है इसकी किसी को कोई भी जानकारी नही है।