अर्नब के समर्थन में देश भर के संत, हमले को बताया सोची समझी साजिश

2020-04-23 162

रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के ऊपर रात में हुए हमले के बाद आज देश भर में संत अर्नब गोस्वामी के समर्थन में आए, हमले को बताया सोची समझी साजिश। बता दें कि अर्नब ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पालघर घटना पर चुप्पी को निशाना बनाया था। गोस्वामी ने कहा था कि सोनिया इस हमले से काफ़ी ख़ुश होंगी जिसके बाद रात को अर्नब पर हमला हुआ। देखिए संत समाज ने अर्नब पर हुए हमले पर क्या कहा।

Videos similaires