वाराणसी में हॉटस्पॉट इलाकों को सेनेटाइज करने के बाद नाचती-गुनगुनाती है 'गरुण' टीम

2020-04-23 35

कोरोना वायरस से जंग के लिए वाराणसी नगर निगम ने चेन्नई की गरुण एरो स्पेस कंपनी को शहर में ड्रोन से सैनिटाइजेशन के लिए बुलाया है। इन दिनों इनका थीम डांस चर्चा का विषय बना हुआ। खुद को बूस्टअप और लोगों के मोटीवेट करने के लिए टीम डांस भी करती है। टीम मेम्बर रोहन ने बताया कि शहर में हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइजेशन किया जा रहा हैं। 


ये टीम जिस इलाके को जब पूरी तरह से ड्रोन के जरिए सेनेटाइज कर लेती है, तो फिर एक गीत गुनगुनाते हुए डांस करती है। गीत के बोल कुछ इस तरह से हैं- ''ऐसे ही जूझेंगे, लड़ेंगे और एक दिन हम जीतेंगे।'' डांस करने के साथ वो इसका वीडियो भी बनाते हैं। खास बात ये है कि डांस करते वक्त टीम के सभी सदस्य सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन करते हैं। टीम के लोगों का कहना है कि इस छोटे से गीत और डांस के जरिए हम खुद को जोश से भरते हैं। थकान मिटाते हुए पॉजीटिव फीलिंग आती है। साथ ही उस इलाके के लोग जो डर और भय में होते हैं, उनकी सोच को पॉजीटिव करते हैं। इस गीत के जरिए हम ये संदेश देने की कोशिश करते हैं कि कोरोना से जंग हम जरूर जीतेंगे।

Videos similaires