सुल्तानपुर में बीते सोमवार को जिले के पहले कोरोना पाजिटिव मरीज के गांव के लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अपने अलावा तीसरी आंख का भी प्रयोग शुरू कर दिया है। वही गांव को एक किलोमीटर के रेंज सील कर आठ जगह बैरिकेटिंग की गई है। गौरतलब हो कि मोतिगरपुर थाने के ढेमा गांव निवासी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है। यहां पुलिस ने गांव के डेढ़ दर्जन लोगों को होम क्वारैनटाइन भी करवाया है। इसके अलावा अब लोगों की आवाजाही और घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यही नही बाहरी व्यक्तियों के रोकने के लिए विभिन्न मार्गों पर 8 बैरियर लगाये गए है। जहां पुलिस की टीमें निगरानी कर रही है। सीसीटीवी कैमरो से घर से गली गांव में निकलने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।