सऊदी मे दुल्हा-मुम्बई मे दुल्हन, काजी ने मेरठ मे पढ़ा निकाह

2020-04-23 4

लॉकडाउन में तय कुछ शादियां तो टाल दी गई, लेकिन कुछ शादियां अनूठे तरीके से हो रही है। एक शादी मेरठ में हुई है, दूल्हा सऊदी अरब आबूधाबी में है और दुल्हन मुंबई की थी। शाहपीर गेट इलाके में पूर्वा अब्दुल वाली गली में मोबाइल पर कॉल कनेक्ट की। नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने निकाह पढ़ाया। पूर्वा अब्दुल वाली गली में नदीम अहमद सिद्दीकी रहते है, उनका बेटा वसीम अहमद सऊदी अरब में आबूधाबी में एक शॉपिंग मॉल में पांच सालों से असिस्टेंट मैनेजर है। मुंबई में मीरा रोड पर रहने वाली सैय्यद वसी रजा की बेटी सैय्यद आफरीन बानो से शादी तय हुई। लॉक डाउन के कारण वसीम अहमद मेरठ नहीं आ सका। इसके चलते नदीम अहमद बेटे के साथ बारात लेकर मुंबई नहीं जा सके। फिर तय हुआ कि मोबाइल पर कॉल कनेक्ट करके वाइस कॉलिंग के जरिए निकाह की रस्म करा ली जाए।

Videos similaires