रतलामः क्वॉरेंटाइन किए गए 8 कोरोना संदिग्धों को किया गया डिस्चार्ज, ताली बजाकर किया विदा

2020-04-23 28

रतलाम- आलोट में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाहर से आए 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनमें से 8 लोगों का आज डिस्चार्ज कर दिया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र मौर्य एवं एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि, 2 मरीजों को मंगलवार शाम को और 6 मरीजों को बुधवार की सुबह स्वस्थ होने पर उनके घरों के लिए रवाना किया है। क्वॉरेंटाइन किए 8 लोगों को किया डिस्चार्ज गौरतलब है कि आलोट में अभी चार लोगों को और क्वॉरंटाइन के लिए रखा गया है और यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। आलोट तहसील में चार मरिजों को अब भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। 8 कोरोना संदिग्धों डिस्चार्ज किए जाने पर एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी एवं प्रशासन अमले ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए विदा किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires