इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन में मई 3 को नहीं ख़त्म होगा लॉकडाउन: सीएम शिवराज

2020-04-22 885

इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन में कोरोना की स्तिथि देखते हुए मई 3 तो लॉक डाउन समाप्त नहीं कर पाएँगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक न्यूज़ चैनल को बताया। शिवराज ने बताया की भोपाल में 57 जमाती मिले जिन्होंने कोरोना फैलाया।


बता दें की मध्य प्रदेश में 1587 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जिसमें इंदौर में 953, भोपाल में 303 मरीज हैं। अब तक प्रदेश में 80 लोगों की मौत हो चुके हैं।

Videos similaires