- 11 जिलों के 1400 छात्रों को लाया गया राजस्थान बॉर्डर से लगे शिवपुरी जिले के नाके पर
- कोटा से लाए गए छात्रों की स्क्रीनिंग हुई
कोलारस। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विशेष बसों से कोटा से लाया गया। इस दौरान राजस्थान बॉर्डर से लगे मप्र के शिवपुरी जिले के खरई चेकपोस्ट 11 जिलों के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं को लाया गया। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से लगे राजस्थान बॉर्डर पर खरई बैरियर चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां पर टेंट के अलावा कुर्सी व टेबल की व्यवस्था की गई जिससे छात्रों को परेशानी ना हो।