बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की किसान यूनियन तोमर ने की मांग

2020-04-22 2

कैराना में 4 दिन पूर्व बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हो गया था। वहीं किसानों की गेहूं की फसलों के नुकसान को देखने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन तोमर ने 4 दिन में किसानों को मुआवजा देने की मांग की हैं। किसानों की समस्या का निष्कर्ष न निकलने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहें किसानों की 4 दिन पहले हुई बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई थी। वहीं बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को देखने के लिए बुधवार को गांव भूरा में भारतीय किसान यूनियन तोमर सहारनपुर के महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान पहुंचे। रविंद्र चौहान ने बताया कि ओलावृष्टि व बारिश से किसानों की हजारों बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई थी। लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर 4 दिन में किसानों की समस्या का निष्कर्ष नहीं निकलता हैं तो भारतीय किसान यूनियन तोमर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने किसानों को उचित मुआवजे देने की मांग की हैं। इस दौरान धीरू सिंह, लाल सिंह प्रधान, देवी सिंह, भोपाल सिंह, सुशील चौहान, कौशर, उमरदीन, प्रदीप चौहान व अकील आदि किसान मौजूद रहें।

Videos similaires