आगरा पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए लोग घरों में लोक डाउन का पालन कर रहे हैं ऐसे में एक बेटी ने अपना जन्मदिन किस तरीके से मनाया इनसे सीखे जिसका नाम नव्या है जोकि आगरा कैंट मुस्का क्वार्टर की रहने वाली है जिसका आज जन्मदिन है मगर उसने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ ना मना कर गरीबों के साथ मनाया जिससे उनकी मदद हो सके और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को अपनाते इस बेटी ने जन्मदिन घर में ना मना कर गरीबोके साथ गरीबों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया और बोला की सभी लोग घर में रहें सुरक्षित रहें और लोग डाउन का पालन करें।