दारुल उलूम देवबंद के रमजान को लेकर गाइडलाइंस जारी

2020-04-22 9

दारुल उलूम देवबंद ने लाँकड़ाऊन में रमज़ान कैसे गुज़रना है उसको लेकर फ़तवे की शक्ल में गाइड लाईनस जारी की। दारुल उलूम देवबंद की तरफ से अपील की गई है कि रमज़ान की इबादत अपने घरों में रहकर करें और लाँकड़ाऊन का ईमानदारी से पालन करें। प्रसिद्ध देवबंदी आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने बताया कि दारुल उलूम ने अपनी अपील में ग़रीबों का पूरा धियान रखने पर भी ज़ोर दिया है और कहा हैं कि रमज़ान में ज़ियादा से ज़ियादा इबादत का ऐहतमाम करें फूजूल और गुनाह वाले कामों से अपने आपको बचाते रहे और दुआ करें कारोना जैसी वबा से पूरी दुनिया ख़ासकर हिंदुस्तान की हिफ़ाज़त फ़रमाए।

Videos similaires