अयोध्या: घरों में रहकर रखें रोजा, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें- नगर पंचायत

2020-04-22 2

अयोध्या जिले में थाना पूरा कलन्दर के नगर पंचायत भदरसा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मो0 राशिद अध्यक्ष नगर पंचायत भदरसा,तारिग मो0 नाज कादरी,मदनी मस्जिद के हसबुल्ला खान ने सभी मुसलमानों को रमजान मुबारक महीने में कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसी बनाए रखने एवं घरों में रहकर रोजा रखने, परिवार के साथ ही अपने अपने घरों में इफ्तार करने एवं इबादत करने के साथ सड़कों व गलियों में एकत्र न होने की अपील की है। इस कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

Videos similaires