EIC मॉडल हॉस्पिटल का अनूठा प्रयोग, कोरोना संदिग्धों को सुनाया जा रहा म्यूजिक

2020-04-22 67

ईआईसी मॉडल हॉस्पिटल ने अनूठा प्रयोग किया है। इसके तहत वो कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों को म्यूजिक सुनाया जा रहा है ताकि वो मोटिवेटेड रहे, प़जिटिव रहे। डॉक्टर सुचित्रा बोस ने बताया कि मरीजों को म्यूजिक थेरेपी के जरिए उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उनके इलाज के लिए दवाईयों के साथ ही उन्हें गाने सुनाए जा रहे हैं। उन्हें विटामिन युक्त आहार दिया जा रहा है, उन्हें प्राणायाम भी करवाया जा रहा है। ईम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष दवाई दी जा रही हैं।

Videos similaires