कानपुर देहात: शिक्षिका की कोरोना वायरस से जंग जीतने की एक अनोखी मुहिम

2020-04-22 6

इस शिक्षिका ने कोरोना जंग जीतने के लिए छेड़ दी मुहिम, इस तरह परिवार सहित निभा रही दोनों कर्तव्य कानपुर देहात-इस समय पूरा देश कोरोना जंग लड़ने के लिए सहयोग कर रहा है। पुलिस प्रशासन व स्वास्थकर्मी जहां 24 घंटे लॉकडाउन के तहत सड़कों पर दौड़ रहे हैं ताकि देश के लोग सुरक्षित रहें। वहीं रसोई गैस एजेंसी कर्मी, सफाईकर्मी व बैंककर्मी आदि अपनी सेवाएं देकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सहयोग में जुटे हैं। इसी तरह जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर की योग शिक्षिका किरन गुप्ता ने घर में रहकर कोरोना के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। न कोई हथियार और न ही कोई युद्ध का मैदान बल्कि वो अपने सहयोगी के साथ घर में रहकर मास्क तैयार करके असहाय लोगों को वितरित कर रही हैं और इस तरह इस जंग को जीतने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैैं। लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए सेवाएं देकर वो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। दरअसल घरेलू काम निपटाने के बाद वो खाली टाइम में अपने घर में मास्क रोजाना तैयार कर रही हैं। इसके बाद प्रतिदिन गली मोहल्ले में जरूरतमंदो को खुद अपने हाथों से मास्क दे रही हैं और लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। किरन ने प्रधानमंत्री द्वारा पहले लॉकडाउन की घोषणा होते ही मास्क बनाना शुरू कर दिया था। उनकी इस तरह की समाजसेवा को लेकर लोग सराहना कर रहे हैं।

Videos similaires