जयपुर ग्रामीण और अलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक 1 करोड़ 35 लाख रुपए से भरे 14 एटीएम लूट चुके हैं। बदमाशों ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, गुरुग्राम, उत्तराखंड, बिहार सहित कई राज्यों में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस उनसे अन्य लूट की घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है।