गलत काम करते पकड़ी गई महिला पटवारी

2020-04-22 4

बांसवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई में जिले में उदयपुर मार्ग से सटे चंदूजी का गढ़ा पटवार हलके की पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिला पटवारी ने आठ हजार रुपए रिश्वत राशि एक भूखंड का नामांतरण खोलने की एवज में ली थी। उसके साथ एक दलाल भी हिरासत में लिया गया।