Ajmer / Pushkar . अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले ( Pushkar Fair ) में जोधपुर का भीम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। भीम नामक भैंसा प्रतिदिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, दौ सौ ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, एक किलो काजू बादाम खाता है। इसका प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपए से अधिक खर्चा होता है। अभी तक इसकी कीमत 14 करोड़ रुपए तक लग चुकी है।