Delhi में Nirbhaya Case के चारों दोषियों की फांसी की तारीख कभी भी मुकर्रर हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे घटनाक्रम इसी ओर इशारा कर रहे हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के जेल प्रशासन से जल्लादों की जानकारी मांगी है। जेल प्रशासन ने लखनऊ और मेरठ के दो जल्लादों के नाम दिए हैं। इसमें मेरठ के पवन जल्लाद का नाम फाइनल कर दिया गया है। डीजी जेल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा- जब भी चाहेंगे 5 घंटे के अंदर जल्लाद तिहाड़ पहुंच जाएगा। इस संबंध में मेरठ जेल प्रशासन को सूचित भी कर दिया गया है।