मदद को आगे आए लोग, खाने के पैकेट बनाकर कर रहे वितरित

2020-04-22 6

— करीब 1 हजार पैकेट रोज कर रहे वितरित — गोपालपुरा पुलिया के पास स्थानीय निवासियों ने की पहल — हॉस्पिटल और पैदल जाने वालों को दे रहे खाना — खाना वितरण में सोशल डिस्टेंशिंग का भी रख रहे ध्यान जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो अपने घरों पर नहीं जा पा रहे हैं, या दैनिक मजदूरी कर अपना पेट भरते हैं, अब उन्हें रोजी रोटी का भी संकट हो गया है। कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए लोगों ने प्रदेशभर में जगह—जगह रामरसोड़े खोले हैं, इनमें लोग भामाशाहों और सामाजिक संस्थाओं की मदद से खाना तैयार कर रहे हैं। ऐसा ही एक रामरसोड़ा है जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास। यहां रोज करीब 1 हजार से अधिक पैकेट खाने के तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। यह रामरसोड़ा एमएनआई अशैक्षणिक कर्मचारी संघ और गोपालपुरा के स्थानीय निवासियों के सहयोग से 22 मार्च से चल रहा है।