राजस्थान में आए शुरुआती दो कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) में से एक तो पूरी तरह ठीक है, उसे अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। आपको बता दें कि इटली की दम्पत्ति में यह वायरस पाया गया था। पत्नी अब ठीक है, जबकि पति की हालत में पहले से सुधार है। देश की बात करें तो कोरोना से अब तक यहां दो मौतें हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की है। इसलिए भारत में अभी स्थितियां कंट्रोल में हैं। इससे पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति और दिल्ली में 69 वर्षीय एक महिला की मौत कोरोना से हो गई है।