आजमगढ़: होम क्वारंटाइन में युवक की मौत, कोविड-19 की आशंका पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

2020-04-22 1,295

man-dies-during-home-quarantine-in-azamgarh

आजमगढ़। कानपुर जिले से लौटे एक युवक की होम क्वारंटाइ के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गांव के लोग कोरोना वायरस से हुई मौत की अफवाह से आशंकित हैं। ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को नहर किनारे जलाने से मना कर दिया। घंटों चली जद्दोजहद के बाद पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने शव का अंतिम संस्कार कराया। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने का फैसला भी लिया गया।

Videos similaires