शामली: युवती को कोरोना संदेह होने पर परिवार को किया क्वारंटाइन

2020-04-21 23

शामली कतें कांंधला थाना क्षेत्र के गांव खेडाकुरतान में एक युवती के कोरोना संदिग्ध होने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर 14 दिनों तक किसी से ना मिलने की सलाह दी है।  गांव खेडाकुरतान निवासी तेल्लू ने बताया कि 23 वर्षीय पुत्री कल दोपहर के समय खेत पर खाना लेकर गई थी। जहां से आने के बाद उसे बुखार महसूस किया। जिसके बाद उन्होंने उसे गांव में ही एक डॉक्टर को दिखा गया। जिसके बाद उसकी तबीयत और खराब होती चली गई, तथा रात्रि के समय अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ पूरे शरीर में दर्द बन गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुड्डी को अपने साथ कांधला सामुदायिक केन्द्र ले आई। जहां पर उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डा बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि युवती के हालात को देखकर कोरोना वायरस होने का संदेह नजर आ रहा है। जिसके चलते उसको जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। सैम्पल लिए जाने के साथ जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति का पता चल पायेगा। अभी सुरक्षा की दृष्टि से उसके परिजनों को घर में 14 दिन तक क्वारंटाईन करने के आदेश दिए है। जिसके चलते पुलिस व स्वास्थय विभाग की टीम ने परिजनों को उसके घर में क्वारंटाईन कर दिया है। वही घटना के बाद से गांव में लोग दहशत में है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires